गुरुवार, 15 अगस्त 2013

155. स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त बनाम 21 अक्तूबर



हो सकता है कि मेरे बहुत-से साथी न जानते हों कि भारत की आजादी के लिए "15 अगस्त" की तारीख को इसलिए चुना गया था अँग्रेजों द्वारा कि इसी दिन दो साल पहले जापान ने घुटने टेके थे
अतः 15 अगस्त को "भारत के कुएं" में रहते हुए हमारा जश्न मनाना तो शोभनीय है, मगर जब हम इस कुएं से बाहर निकल कर "विश्व के समन्दर" में आयेंगे, तो हम पायेंगे कि यह बड़ा ही दर्दनाक दिन है...
एक उद्धरण:  
"The date August 15 was also carefully chosen by the British. It was on this very day that Japan surrendered in 1945. What better way to thwart any possible Indo-Japanese linkage in future than to make India (and South Korea) celebrate while Japan remembers its humiliation! Specially relevant in the days of 1947 when the stories of Japanese support to Subhas Chandra Bose's Indian National Army were a household word in India!"
       ***
       व्यकिगत रुप से मैं 21 अक्तूबर की तारीख को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाये जाने का पक्षधर हूँ- क्योंकि इसी दिन 1943 को "स्वतंत्र भारत की अन्तरिम सरकार" (आरज़ी हुकूमत-ए-आज़ाद हिन्द / Provisional Government of Free India) की स्थापना हुई थी

      (3.4 आरजी हुकुमत-ए-आजाद हिन्द)

      जरा देखूँ तो सही, कितने लोग मेरी भावना के साथ हैं...

      ***** 

4 टिप्‍पणियां: